Thu. Jan 23rd, 2025
    वाहन निर्माता कंपनियां

    साल के आखिरी महीने में बिक्री की कमी को पूरा करने के लिए ऑटो डीलर्स कुछ अपने वाहनों पर 25,000 रुपए से लेकर 8.85 लाख रूपए तक की छूट दे रहे हैं, यही नहीं इन्होंने अन्य ऑफ़र्स की भी पेशकश की है। मारूति सुजुकी सहित लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अपने चयनित मॉडलों पर कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस ऑफर दे रही है।

    एक्सचेंज बोनस का असली फायदा उन्हीं लोगों को होता है, जो अपनी पुरानी कार बेचकर नई कार लेना चाहते हैं। जो ग्राहक पहली बार कार खरीदने की योजना बना रहे हैं उन्हें अन्य प्रकार की कई छूट नए साल में भी मिल सकती है हांलाकि कार निर्माताओं दिया जा रहा यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है, अपनी पसंदीदा कार खरीदने के लिए आप स्थानीय डीलर को कॉल कर सकते हैं।

    अभी हाल में ही सभी ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने 2017 के तीसरी तिमाही के परिणाम जारी ​किए हैं, जिसमें एक प्रभावशाली वृद्धि देखी गई है। इन कार निर्माता कंपनियों में मारूति पहले स्थान पर काबिज है। ऑल्टो, वैगनआर की बिक्री में गिरावट के बावजूद मारूति ने अपनी यूनिट बिक्री में 14 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है।

    मारुति सुजुकी

    मारूति सुजुकी इयर एंड ऑफर्स के तहत अपनी बेहतरीन सेलिंग कारों हैचबैक ऑल्टो, वैगन आर, सेलेरियो और स्विफ्ट, प्रीमियम हैचबैक इग्निस, डान सीआज़ और एमपीवी एर्टिगा पर छूट दे रही है। मारुति सुजूकी एल्टो के कई वर्जन जियमें एएमटी भी शामिल है, इन पर 45,000 रुपए से लेकर 55,000 रूपए तक की छूट दे रही है।

    मारूति सुजुकी

    जबकि सीएनजी वाली विभिन्न वैगनआर कारों पर 55,000 रूपए तक की छूट मिल रही है। वहीं मारूति की पेट्रोल इंजन कार सीएज़ पर 70,000 रुपए का डिस्काउंट आफर उपलब्ध है जबकि डीजल इंजन कार सीएज पर 85,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। यही नहीं मारूति सुजुकी ने राष्ट्रव्यापी शीतकालीन कार केयर कैंप के तहत 7 से 17 दिसंबर तक नि:शुल्क कार चेक-अप की घोषणा भी की है।

    टाटा मोटर्स

    टाटा मोटर्स

    कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भी मेगा ऑफर बिक्री की शुरूआत कर दी है। टाटा मोटर्स कारों की खरीददारी पर एक लाख रूपए तक की छूट दे रहा है।  हैचबैक टिएगो और स्टाइलबैक टिगोर पर क्रमशः 26,000 रुपए और 32,000 रुपए छूट की पेशकश की जा रही है। टाटा मोटर्स की प्रीमियम एसयूवी कार हेक्सा पर 78,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जब कि सफ़ारी स्टॉर्म पर सबसे ज्यादा एक लाख का डिस्काउंट उपलब्ध है।

    हुंडई

    हुंडई

    हुंडई डीलरशिप इस साल के अंत में अपनी पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए कॉर मॉडल ईन, आई 10, आई 20, एलांत्र, एक्सेंट और टक्सन पर स्पेशल छूट दे रही है। हुंडई कार एओन पर 55,000 रूपए की छूट उपलब्ध है।

    हुंडई ग्रैंड आई 10 पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है। हुंडई ग्रैंड आई 10 के पेट्रोल इंजन मॉडल पर 75,000 रुपए जबकि डीजल इंजन मॉडल पर 90,000 रुपए की तक की छूट मिल रही है। कॉम्पैक्ट सेडान एक्सेंट पर 45,000 रुपए का डिस्काउंट उपलब्ध है।

    वोक्सवैगन

    वोक्सवैगन

    जर्मन कार निर्माता कंपनी वोक्सवैगन अपनी प्रीमियम सेडान वेंटो पर 1.1 लाख तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। वोक्सवैगन के लोकप्रिय कार मॉडल पोलो पर 60,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।

    ऑडी

    ऑडी

    लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अभी हाल में अपने कार मॉडल ए3, ए4 और ए6 तथा ऑडी क्यू3 पर 3 लाख से 8.85 लाख रूपए तक छूट दे रही है। इसके अतिरिक्त कई कारों पर कस्टमर्स को ईएमआई सुविधा भी दी जा रही है।