Tue. Oct 1st, 2024

    भारत में डिस्टेंस रनिंग के पायनियर प्रोकैम इंटरनेशनल ने शुक्रवार को मोबाइल रनिंग ऐप-एसिक्स रनकीपर के माध्यम से टाटा मुम्बई मैराथन 2020 के दौरान पहली बार एक वर्चुअल रन ‘रन एज वन’ का लॉन्च की घोषणा की। एशिया के प्रीमियर डिस्टेंस रनिंग इवेंट टाटा मुम्बई मैराथन का यह पहला आधिकारिक वर्चुअल मैराथन सभी धावकों को इस इवेंट में हिस्सा लेने की आजादी देगा। टाटा मुम्बई मैराथन का आयोजन 19 जनवरी, 2020 को होगा और ‘रन एज वन’ के तहत सभी धावक 42के, 21के और 10के कटेगरीज में हिस्सा ले सकेंगे।

    देश में रनिंग को लेकर लोगों का रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर साल 2.5 लाख लोग रनिंग इवेंट्स में हिस्सा लेते हैं। 2004 में मुम्बई मैराथन की शुरुआत से लेकर आज तक यह चलन जारी है। टाटा मुम्बई मैराथन बीत 15 साल में डिस्टेंस रनिंग का अग्रणी आयोजन बन गया है। इसमें देश और दुनिया के पेशेवर तथा एमेच्योर धावक हिस्सा लेते हैं।

    लोगों के बीच अग्रणी इवेंट्स की जबरदस्त मांग है लेकिन हर साल एक कटऑफ निर्धारित होता है और इस कारण हजारों लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए जाते हैं। साथ ही मूलभूत संरचनाओं और आयोजन सम्बंधी जटिलताओं के कारण भी धावकों की संख्या को सीमित कर दिया जाता है। ऐसे में ‘रन एज वन’ ऐसे सभी धालवों के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित होगा, जो टाटा मुम्बई मैराथन में हिस्सा लेने का सपना रखते हैं। ये लोग शारीरिक रूप से नहीं लेकिन ऐप के माध्यम से वर्चुअल रन में हिस्सा ले सकते हैं।

    यह वर्चुअर रन भौगोलिक सीमाओं को परिलक्षित करेगी और धावकों को टाटा मुम्बई मैराथन का असल जादू महसूस करने का मौका देगी। इस वर्चुअल रन के माध्यम से लोग अपने परिजनों और दोस्तों के साथ टाटा मुम्बई मैराथन में हिस्सा ले सकेंगे। इसमें हिस्सा लेने के लिए मुम्बई आने की जरूरत नहीं। आप अपने घर पर रहते हुए भी इस ऐप के माध्यम से टाटा मुम्बई मैराथन का जादू महसूस कर सकेंगे।

    इस वर्चुअल रन में हिस्सा लेने के लिए टाटामुम्बईमैराथन डॉट प्रोकैम डॉट इन/रन-एज-वन पर लॉगइन करना होगा और 99 रुपये की न्यूनतम फीस के साथ तीन में से किसी एक कटेगरी में रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद एसिक्स रनकीपर ऐप डाउनलोड करना होगा और खुद के द्वारा चुने गए कटेगरी में टीएमए रन में ‘वन चैलेंज’ के तहत हिस्सा लेना होगा।

    प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा, “इस वर्चुअल रन के लॉन्च के माध्यम से हमने देश भर के हजारों लोगों के लिए एक नया क्षितिज खोला है। लोग कोर्स, भौगोलिक सीमाओं से परे जाकर इस मैराथन में हिस्सा ले सकते हैं। इस इवेंट ने कई नई पहल की है और रन एज वन भी इन्हीं में से एक है। हम आधिकारिक वर्चुअल मैराथन लॉन्च करके खुश हैं। हम सभी धावकों को अच्छी रेस के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हमें आशा है कि यह आपको हैशटैकबीबेटर के लिए प्रेरित करता रहेगा।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *