Mon. Dec 23rd, 2024
    टाइगर जिंदा है

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर जिंदा है का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होते ही ये टॉप ट्रेलरों में ट्रेंड करने लगा है। एक बार फिर दबंग खान फैंस के सामने एक्शन अवतार में नजर आएंगे और उनका साथ देगी उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ।

    सलमान व कैटरीना एक बार फिर एक साथ पर्दे पर वापसी करने को तैयार है। फिल्म के ट्रेलर में शानदार एक्शन के साथ खूबसूरत लोकेशन का भी इस्तेमाल किया गया है। सलमान-कैटरीना के फैंस उन्हें साथ में देखने के लिए काफी समय से बेताब थे। अब हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने फैंस की ये ख्वाहिश पूरी कर दी।

    सलमान ने किसिंग सीन के लिए इंकार

    इस फिल्म के बारे में पहले कहा जा रहा था कि टाइगर जिंदा है फिल्म में सलमान,कैटरीना को किस करते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन अब खबरो की मानें तो दर्शकों का यह ख्बाब टूट चुका है और दर्शकों को ऐसा कुछ भी फिल्म में देखने को नहीं मिलेगा।

    गौरतलब है कि सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर के दौरान किसी भी हीरोइन को किस नहीं किया है। इस फिल्म में भी इस नियम को फॉलो करते हुए सलमान ने कैटरीना को किस नहीं किया है।

    मतलब साफ है कि इस फिल्म में फैंस को दोनों के बीच में किसिंग सीन देखने को नहीं मिलेंगे। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि इसे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है।

    जानकारी के मुताबिक फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने दबंग खान को किसिंग सीन करने के लिए काफी मनाया था लेकिन सलमान टस से मस भी नहीं हुए।

    सलमान ने ऐसे किसी भी किसिंग सीन को करने से पूरी तरह से मना कर दिया। फिल्मी पंडितों की माने तो सलमान खान की ये फिल्म बड़ी सुपरहिट साबित होगी।