Tue. May 7th, 2024
टाइगर जिंदा है पोस्टर

22 दिसम्बर को रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी है। फिल्म नें लगातार 26 दिन 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कुल आंकड़ा 328 करोड़ के पार पहुंचा दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर जायेगी।

जाहिर है साल 2017 में सलमान को ‘टाइगर जिन्दा है’ से पहले कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी। उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाईट’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गयी थी। इससे पहले उनकी अंतिम हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ थी। हालाँकि अब ‘टाइगर जिन्दा है’ के बाद सलमान नें फिर साबित कर दिया है कि उन्हें बॉक्स ऑफिस का किंग क्यों कहा जाता है?

22 दिसम्बर को रिलीज़ होने के बाद से ही सलमान की फिल्म नें ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म नें पहले दिन ही करीबन 34 करोड़ रूपए की कमाई कर डाली। पहला वीकेंड ख़त्म होने तक फिल्म नें 115 करोड़ रूपए की कमाई कर डाली थी और फिल्म साल 2017 की सबसे बड़ी ओपनिंग कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी।

सलमान खान कटरीना कैफ

पिछले महीने रिलीज़ हुई फिल्म सलमान की पूर्व फिल्म ‘एक था टाइगर’ का अगला भाग है। फिल्म में सलमान खान एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं, जिसमे उनका साथ कटरीना कैफ नें दिया है। फिल्म में सलमान और कटरीना की जोड़ी को दर्शकों नें काफी पसंद किया है।

विदेश में भी कमाल

आपको बता दें कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी ‘टाइगर जिंदा है’ को लोगों नें बहुत पसंद किया है। विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म बहुत जल्द 600 करोड़ रूपए से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो जायेगी और इस मामले में फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को भी पीछे छोड़ देगी।

फिल्म को पश्चिमी देशों के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी बड़ी मात्रा में देखा जा रहा है। फिल्म को विदेशों में करीबन 1100 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।