Mon. Dec 23rd, 2024
    अब ऐसी दिखती हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी सोनू आका झील मेहता

    टीवी के सबसे पुराने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ की पुरानी सोनू तो आपको याद ही होगी ना। वह शो में शिक्षक आत्माराम तुकाराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी का किरदार निभाती थी और टपु सेना का अहम हिस्सा थी। उस सोनू का किरदार 9 साल की झील मेहता निभाती थी।

    शो में तो वह एक बच्ची थी लेकिन अब वही बच्ची बड़ी होकर एक खूबसूरत अदाकारा बन गयी हैं। उन्होंने शो इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहती थी। वह अपने एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।

    jheel 1

    झील का जन्म मुंबई में हुआ है और उनका पालन-पोषण भी यही हुआ है। वह एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्हें घूमना-फिरना और अपने खाली समय में पढ़ना बहुत अच्छा लगता है।

    jheel

    उनकी मेहनत रंग लाई जब अपनी 10वी की बोर्ड की परीक्षा में उन्होंने 93.3% अंक हासिल किये थे। बाद में उन्होंने बीबीए (व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक) का चयन किया।

    jheel mehta

    झील ने इतना लोकप्रिय शो अपनी पढ़ाई के कारण छोड़ दिया था। पढ़ाई और ‘तारक’ की शूटिंग के बीच संतुलन बनाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था इसलिए अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने शो को अलविदा कह दिया।

    jheel mehta

    शो में झील की जगह 2012 में निधि भानुशाली ने ले ली थी। वर्तमान में, छोटे परदे से दूर, झील अपना व्यक्तिगत समय अपने परिवार और दोस्तों के संग बिता रही हैं।

    jheel 2

    उन्हें यात्रा करना बहुत अच्छा लगता है जिसका प्रमाण उनके सोशल मीडिया से मिलता है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट विदेशी स्थानों में ली गयी तस्वीरो से भरा हुआ है। तस्वीरो से पता लगता है कि उन्हें घूमना-फिरना कितना पसंद है।

    jheel 3

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *