Fri. Jan 10th, 2025
    झारखण्ड के पलामू में मोदी के दौरे के कारण लगा काले कपड़ो पर प्रतिबन्ध

    झारखण्ड के पलामू में काले रंग पर प्रतिबन्ध लग गया है और इसकी वजह हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ये सब उनके 5 जनवरी को होने वाले दौरे के लिए किया गया है।

    ये 80,000 पैरा शिक्षकों के नेताओं की 15 नवम्बर से चल रही हड़ताल के कारण हुआ है। अपनी सेवा को नियमित करने की मांग कर रहे कर्मचारियों ने पलामू में आ रहे मोदी को काले झंडे दिखाने की प्रतिज्ञा ली है। जिसके बाद पलामू प्रशासन ने काले रंग पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

    एक अधिकारी ने बताया-“सरकारी कर्मचारी या आम जानता काले मौजे नहीं पहन सकती। इस प्रतिबन्ध में कपड़े, बैग, जूते, पर्स और टोपिया भी शामिल हैं।”

    कार्यक्रम के अनुसार, मोदी 5 जनवरी वाले दिन पलामू में सुबह के 10.30 बजे आएँगे और वे लगभग एक घंटा जिले में बिताएंगे। प्रधानमंत्री 1972 से रुके हुए मंडल बांध सिंचाई परियोजना की नीव रखने के लिए पहुँच रहे हैं। ये बांध 2,500 करोड़ रूपये की लागत पर बन कर तैयार होगा।

    वे पलामू और गढ़वा जिले में पीने के पानी और सिंचाई जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए, 1,138 करोड़ रूपये की पाइपलाइन की नीव भी इस दौरे पर रखेंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *