वामपंथी उग्रवादियों से मिली धमकी के मद्देनजर झारखंड में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मृणाल कांति दास को विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सन् 1977 बैच के मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के आईपीएस अधिकारी दास ने साल 2013 के नवबंर में मणिपुर पुलिस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था।
ईसी ने अपने बयान में कहा, “निर्वाचन आयोग ने झारखंड में कानून और व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करने वाली वामपंथी उग्रवाद की चुनौतियों के मद्देनजर लिया।”
दास शनिवार को रांची पहुंचकर अपने नए दायित्वों को संभालेंगे और इसके साथ ही तैनाती और सुरक्षा संबंधी मुद्दों की भी देखरेख करेंगे।
दास इससे पहले, लोकसभा चुनाव के दौरान त्रिपुरा और मिजोरम में भी विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे।