Wed. Jan 22nd, 2025

    झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पहले चरण चुनाव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराए जा रहे हैं। मतदान अपराह्न तीन बजे तक होंगे।

    प्रथम चरण में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

    इस चरण में लातेहार, लोहरदगा, चतरा, गुमला, मनिका, पांकी और डाल्टनगंज नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। सभी सीटों पर भारी सुरक्षा के बीच अपराह्न् तीन बजे तक मतदान होंगे।

    पहले चरण में 13 सीटों पर 189 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों पर 37,83,055 मतदाता हैं।

    भवनाथपुर विधानसभा सीट पर 28 उम्मीदवार हैं, जो पहले चरण में किसी सीट पर सबसे ज्यादा हैं।

    प्रथम चरण में 52 प्रतिशत से अधिक मतदान

    झारखंड में छह जिलों की 13 सीटों पर मतदान हुआ। अधिकारियों ने कहा, “झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और अपराह्न् तीन बजे खत्म हो गया।”

    इस दौरान सबसे ज्यादा 64.16 प्रतिशत मतदान लोहरदगा विधानसभा सीट पर और सबसे कम 41.39 प्रतिशत मतदान बिशुनपुर सीट पर दर्ज किया गया।

    दोपहर 1 बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान

    छह जिलों की 13 सीटों पर अपराह्न् एक बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस दौरान सबसे ज्यादा 53.13 प्रतिशत मतदान भवनाथपुर विधानसभा सीट पर और सबसे कम 41.39 प्रतिशत मतदान बिशुनपुर सीट पर दर्ज किया गया। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान अपराह्न् तीन बजे तक चलेगा।

    पहले चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान जारी है।

    डाल्टनगंज विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच झड़प हुई, बाद में हालांकि स्थिति सामान्य हो गई।

    पलामू में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प, कांग्रेस प्रत्याशी ने तानी बंदूक

    झारखड़ विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान के दौरान यहां चैनपुर के कोसियारा गांव में भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प की सूचना मिली है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी के.एन. त्रिपाठी ने भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया और उनके समर्थकों पर बूथ लूटने का आरोप लगाया है। सामने आई तस्वीरों में डालटनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी के.एन.त्रिपाठी रिवाल्वर लहराते नजर आ रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने घटना का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है।

    सूत्रों के मुताबिक, भाजपा समर्थकों ने के. एन. त्रिपाठी को बूथ पर जाने से रोका, जिसके बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मामला शांत कराने की कोशिश की।

     

    नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान

    चतरा जिले के कान्हाचट्टी के नक्सल प्रभावित इलाके में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदान के लिए खड़े मतदाताओं की कतारें।

    सुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशत

    झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में छह जिलों की 13 सीटों पर शनिवार सुबह 10 बजे तक कुल 11.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। नक्सली हमले की आशंका को दरकिनार करते हुए लातेहार विधानसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 13.23 प्रतिशत मतदान हो चुके थे। यहां कुछ दिन पहले नक्सलियों ने चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी।

    एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि पहले चरण की सभी 13 सीटों पर सुबह 10 बजे तक कुल 11.2 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

    बिष्णुपुर जिले में नक्सली हमला

    झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में मतदाताओं को डराने के उद्देश्य से नक्सलियों ने गुमला जिले के बिष्णुपुर में में मतदान शुरू होने से ठीक पहले एक बम उड़ा दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। चुनाव में भाग ना लेने की अपनी धमकी को बेअसर होता देख नक्सलियों ने घाघरा-काठकोथवा राजमार्ग के बीच बना पुल उड़ा दिया।

    अधिकारियों ने बताया कि धमाके से मतदान पर असर नहीं पड़ा है। झारखंड में सुबह नौ बजे तक 11.02 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं। इस दौरान सर्वाधिक 13.23 प्रतिशत मतदान लातेहार में हुआ है।

    नक्सलियों ने कुछ दिनों पहले चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी।

    पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मतदाताओं से बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है।

    सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के पर्व को समृद्ध बनाएं।”

    हेमंत सोरेन की मतदाताओं से अपील

    झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत ने ट्वीट किया, “साथियों, आज पहले चरण के मतदाताओं को अपना और झारखण्ड का भाग्य बनाने का अवसर मिला है। इसलिए निर्भीक हो मतदान करें, अवश्य करें।”

     

    हेमंत दुमका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

    सीएम रघुबर दास की मतदाताओं से अपील

    झारखंड सीएम रघुबर दास में शनिवार को पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की है।

    उन्होंने कहा है कि राज्य के विकास के लिए अपका एक वोट भी बहुमूल्य है।

     

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *