रांची, 3 जून (आईएएनएस)| झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने नक्सली एजेंडे और हिंसा के खिलाफ नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बंदूक की नोक पर व्यवस्था नहीं बदली जा सकती।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को दुमका में मीडिया से बातचीत में नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा, “आप (नक्सली) बंदूक की नोक पर व्यवस्था को नहीं बदल सकते। अगर लोकतांत्रिक व्यवस्था को चुनौती दी गई तो हम उनका (नक्सलियों का) पीछा करेंगे और उन्हें खत्म कर देंगे।”
दास का यह बयान नक्सलियों द्वारा एक दिन पहले ही दुमका में हमला करके एक सुरक्षाकर्मी की हत्या करने और चार अन्य को घायल करने के बाद आया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “नक्सली राज्य में अपनी अंतिम सांसें ले रहे हैं। अच्छी शासन व्यवस्था ने उनकी कमर तोड़ दी है। 2014 के बाद से स्थिति बदल गई है और नक्सली घटनाओं में कमी आई है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “जहां पहले कभी नक्सली सक्रिय थे, उन इलाकों में विकास हो रहा है। स्थिति बदल गई है। सरकार मानती है कि विकास ही सभी समस्याओं का समाधान है।”