रांची, 15 मई (आईएएनएस)| झारखंड के चतरा जिले में बुधवार तड़के नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक वाहन समेत चार वाहनों को जला दिया।
नक्सलियों ने पाथल गांव में सड़क निर्माण कंपनी के कार्यालय में मौजूदा कर्मचारियों को डराकर भगा दिया। उसके बाद नक्सलियों ने वहां बाहर खड़े चार वाहनों में आग लगा दी।
वाहनों में आग लगाने की वजह संभवत: उगाही के लिए मना करना था।
इस वर्ष राज्य के विभिन्न इलाकों में नक्सलियों ने 20 से ज्यादा वाहनों को जला दिया।