Sun. Dec 22nd, 2024
    ज्योतिरादित्य सिंधिया

    कांग्रेस महासचिव और गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिधिया ने शनिवार को भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का नाम लिए बगैर कहा कि जिन लोगों ने शहादत को लेकर बयान दिया है, उन्हें देश और शहीद के परिवार से माफी मांगनी चाहिए।

    सिंधिया ने शनिवार को गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल लिया। इस मौके पर महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख रहे शहीद हेमंत करकरे पर भोपाल संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, “किसी की भी शहादत पर जिसने इस देश के लिए जान दी हो, उस पर अगर टिप्पणी की जाए, तो इससे निंदनीय बात नहीं हो सकती। जिस व्यक्ति ने यह टिप्पणी की है, उस व्यक्ति को केवल अपना वक्तव्य वापस नहीं लेना चाहिए, बल्कि उसे शहीद के परिवार से और देश से माफी मांगनी चाहिए।”

    कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेठी में बतौर उम्मीदवार शपथ-पत्र में दी गई जानकारी को लेकर मीडिया में उठ रहे सवालों पर सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी भारत के नागरिक हैं और भारत के नागरिक के तौर पर उन्होंने अपना नाम निर्देशन पत्र में भरा है।

    इस मौके पर सिंधिया ने कहा, “मेरा यह सौभाग्य है कि मैंने गुना से एक बार फिर से नामांकन पत्र भरा है। गुना की जनता से मेरा एक पारिवारिक रिश्ता है। इस क्षेत्र का विकास और प्रगति मेरा मुख्य ध्येय रहा है, आगे भी रहेगा।”

    सिधिया ने कहा, “यह चुनाव गुना और शिवपुरी का नहीं है, बल्कि देश में बदलाव का चुनाव है। साथ ही नए संकल्प एवं न्याय का चुनाव है। गुना की जनता के जरिए यह संकेत और निर्णय पूरे देश में देखने को मिलेगा।”

    उन्होनें आगे कहा, “आज गुना से नामांकन जमा करने लिए शिवपुरी जाते हुए रास्ते भर मेरी परिवार के जनता व कांग्रेस के जोशीले कार्यकर्ताओं का उत्साह और प्रेम बता रहा है कि गुना, शिवपुरी लोकसभा सीट इस बार जीत का नया कीर्तिमान रचने जा रही है।”

    उन्होनें आगे कहा, “मोदी जी ने 2014 में कहा था-“भाजपा को जिता देना मैं आऊंगा पानी पिलाने”, मोदी जी आज 5 साल हो गए आप पानी तो छोड़ो मेरे शिवपुरी की जनता का हाल तक पूछने नही आ पाए।”

    उन्होनें एक सभा में कहा, ”

    आज मेरी आवाज में ज्वालामुखी की तरह तड़प है, वो तड़प इसलिए है क्योंकि वो तड़प मेरे मध्य प्रदेश के-
    एक एक किसान के लिए,
    महिलाओं के अधिकारो के लिए,
    युवाओ के रोजगार के लिए,
    और एक एक इंसान के बेहतर भविष्य के लिए है,

    ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल मे एक तड़प है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *