Sat. Nov 23rd, 2024
    josh hazlewood

    ब्रिसबेन, 11 जून (आईएएनएस)| विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया की टीम में नहीं चुने गए तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने कहा कि वह ऐसा सोचने का नाटक कर रहे हैं कि अभी विश्व कप नहीं खेला जा रहा है।

    हेजलवुड को यह मानकर विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम के लिए नहीं चुना गया कि वह फिट नहीं हैं। उन्हें जनवरी में पीठ में चोट लगी थी।

    तेज गेंदबाज फिलहाल, यहां बूपा नेशनल क्रिकेट सेंटर में आस्ट्रेलिया-ए की टीम के साथ एक सप्ताह तक चलने वाले ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं।

    ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने हेजलवुड के हवाले से बताया, “मैं यहां जो कर रहा हूं उस पर अपना ध्यान केंद्रित करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं रात में बैठकर कुछ ओवर देखूंगा, लेकिन मैं अपने दिमाग को साफ रखने की कोशिश कर रहा हूं।”

    हेजलवुड ने कहा, “आप जिस चीज को जितना देखेंगे, उसे उतना ही मिस करेंगे इसलिए मैं ऐसा सोचने का नाटक कर रह हूं कि विश्व कप नहीं खेला जा रहा है।”

    उन्होंने कि वह गलत समय पर चोटिल हुए। उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जो चार वर्षो में एक बार आता है और इसी समय मैं चोटिल हुआ जो बहुत दुखद है। जब टूर्नामेंट खेला जा रहा हो उस समय फिट होना, यह हजम कर पाना भी मुश्किल है।”

    आस्ट्रेलिया के लिए अबतक हेजलवुड ने 77 मैच खेले हैं। वह 2015 विश्व कप में भी टीम का हिस्सा थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *