Mon. Dec 23rd, 2024
    सुनील छेत्री

    भारतीय फुटबॉल टीम की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले सुनील छेत्री को अपने फुटबॉल क्लब बेंगलुरु एफ सी से खेलते वक्त एंकल इंजरी हो गई।

    17 नवंबर को अम्मान में जोर्डन के खिलाफ होने वाले फ्रेंडली इंटरनैशनल मेैच में ऐंकल की इंजरी के कारण भारत के सबसे बहतरीन फुटबॉलर सुनील छेत्री इस मैच को नहीं खेल पाएंगे।

    5 नवंबर को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 17वें मिनट में गोल मारने के तुरंत बाद वह सिंदेश झिंगन से भिड़ते वक्त ऐंकल इंजरी का शिकार हो गए, लेकिन फिर भी उनकी टीम ने इस मैच में 2-1 से केरला ब्लास्टर्स को पछाड़ दिया।

    बेंगलुरु एफसी स्ट्राइकर को कोच्चि में तीन दिन पहले मुख्य कोच स्टीफन कॉन्स्टैंटिन द्वारा घोषित 30 सदस्य संभाय सूची में शामिल किया गया था।

    अब यह प्रतीत होता है कि सुनील छेत्री जो की भारत का ओर से सबसे प्रभावित खिलाड़ी हैं वह अपना 104वां मैच नहीं खेल पाएगें। भारत की विपक्षी टीम जोरडन भारत से 15 पायदान नीचे और 112वेंं स्थान पर हैं। भारत की फुटबॉल टीम 97वे स्थान पर हैं।

    कोच स्टीफन का कहना है कि सुनील छेत्री की चोट इतनी गंभीर नहीं हैं लेकिन वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते क्योंकि जनवरी 2019 में फुटबॉल एशियाकप हैं और वह उसके लिए छेत्री को फिट रखना चाहते हैं हो रहा था।

    बेंगलुरु एफसी के एक अधिकारी ने बताया छेत्री ने एमराई स्कैन करवाया हैं क्योकिं वह खेल खत्म होने के बाद लड़खड़ा रहें थे। रिपोर्ट ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने जारी की थी और उन्हें आराम देने का फैसला किया गया हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *