Sun. Jan 19th, 2025
    अकादमी अवार्ड्स

    लॉस एंजेलिस, 2 जुलाई (आईएएनएस)| फिल्म निर्माता जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, रितेश बत्रा और इनके साथ ही साथ दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी 842 कलाकारों और कार्यकारियों में शामिल हैं, जिन्हें अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंसेज के सदस्यों के रूप में आमंत्रित किया गया है।

    ऑस्कर के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आमंत्रितगण थिएट्रिकल मोशन पिक्चर्स में अपने योगदान से अपनी पहचान बनाई है।

    साल 2019 के इस वर्ग में 50 प्रतिशत महिलाएं होंगी, 29 प्रतिशत अश्वेत लोग होंगे जो 59 देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे। जो इस निमंत्रण को स्वीकार करेंगे केवल वे ही 2019 में अकादमी के सदस्य के रूप में चुने जाएंगे।

    ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘देव डी’ के निर्देशक कश्यप ने इस आमंत्रण को स्वीकारते हुए ट्वीट किया : “हैशटैग वी आर द एकेडमी।”

    अभिनेत्री आर्ची पंजाबी भारतीय मूल की एक ब्रिटिश अभिनेत्री हैं और ‘ए माइटी हार्ट’ और ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकीं हैं। आर्ची को भी अकादमी में शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया। इसके साथ ही इसमें निशा गनतरा भी शामिल हैं जो भारतीय मूल की एक कनाडाई अभिनेत्री, फिल्म निर्देशक, फिल्म निर्माता और पटकथा लेखिका हैं।

    आर्ची पंजाबी ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा : “अकादमी का हिस्सा बनना वाकई में सम्मान की बात है! आपका धन्यवाद।”

    गुनीत मोंगा, अली फजल और रीमा कागती उनमें से हैं जिन्होंने नए आमंत्रित लोगों को बधाई संदेश भेजे हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *