Thu. Oct 17th, 2024
    jofra archer

    लंदन, 22 मई (आईएएनएस)| इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर ने कहा है कि वह विश्व कप में दबाव से अच्छी तरह से निपट सकते हैं।

    इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को ही आर्चर को विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज के बारबडोस में जन्मे आर्चर को तेज गेंदबाज डेविड विली की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

    आर्चर ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “मैंने 50 ओवरों के और इसके अलावा भी कई और प्रारूप में कई मैच खेले हैं, इसलिए मुझे पता है कि दबाव से कैसे निपटा जाता है।”

    आर्चर ने इसी महीने इंग्लैंड के लिए वनडे पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक तीन वनडे और एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है।

    आर्चर ने टीम में चुने जाने को लेकर कहा, ” कल शाम को छह बजे के करीब ईडी स्मिथ की ओर से मुझे फोन आया और मैंने बिना कुछ देखे ही जवाब दिया। इंग्लैंड क्रिकेट का हिस्सा बनना बहुत ही रोमांचक है।”

    उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार हूं। मैंने 50 ओवरों के अलावा भी कई और क्रिकेट खेली है, इसलिए मुझे पता है कि दबाव से कैसे निपटा जाता है। टीम में चुने जाने के बाद सभी ने खुले दिल से मेरा स्वागत किया। वास्तव में यह एक बहुत अच्छी टीम है, जिसके पास अच्छा कप्तान और अच्छा स्पोर्ट स्टाफ भी है।”

    आर्चर ने कहा कि आईपीएल व बिग बैश जैसी लीग में खेलने से उन्हें विश्व कप की तैयारी करने में मदद मिली।

    आर्चर ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारी टीम के दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में मुझे काफी फायदा होगा। हम आईपीएल में (एक सीजन में) दो बार खेलते हैं, इसलिए आप उनकी कमजोरियों को जानते हैं। आप उनकी ताकतों और इस बात को भी जानते हैं कि वे विकेटों के बीच दौड़ सकते हैं या नहीं। यह आपको अंदर की अतिरिक्त जानकारी देता है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *