मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)| गायक अरमान मलिक लॉस एंजेलिस में निर्देशक जॉन फेवरो से उनकी फिल्म ‘द लायन किंग’ के प्रीमियर पर मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। वर्ल्ड प्रीमियर के लिए अरमान सोमवार को लॉस एंजेलिस के लिए रवाना होंगे।
अरमान ने एक बयान में कहा, “लॉस एंजेलिस में ‘द लायन किंग’ के प्रीमियर के लिए डिजनी इंडिया में शामिल होने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। हॉलीवुड में किसी प्रीमियर में मैं पहली बार शामिल हो रहा हूं और इस तरह की शानदार परियोजना का हिस्सा बनने पर मैं काफी उत्साहित हूं।”
अरमान ने आगे कहा, “जो बात इसे और भी खास बनाती है वह ये है कि मुझे स्वयं उस व्यक्ति से करीब से मिलने और बात करने का मौका मिलेगा; जॉन फेवरो!”
जॉन फेवरोऊ इस फिल्म के निर्देशक हैं और डिजनी की आगामी इस लाइव-एक्शन परियोजना ‘द लायन किंग’ के हिदी संस्करण में अरमान और गायिका सुनिधि चौहान ने मिलकर इसके हिंदी गाने गाए हैं।
यह फिल्म 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।