Mon. Dec 23rd, 2024
    'बटला हाउस' स्टार जॉन अब्राहम को धर्मनिरपेक्ष नहीं लगती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री

    मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि अब तक की सबसे बुरी आलोचना का सामना उन्हें तब करना पड़ा जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी।

    लोगों का कहना था कि वह इस इंडस्ट्री में बने रहने के लायक नहीं हैं। जॉन ने कहा, “मैं इस इंडस्ट्री में बने रहने के लायक नहीं हूं, यह अब तक की मेरी सबसे बुरी आलोचना है।

    मुझे पहले ही दिन यह मिली। तब से अब तक 17 साल बीत चुके हैं। जिन्होंने ऐसा कहा था कि उनमें से अधिकतर की शादी और बच्चे हो चुके हैं, आधे रिटायर हो गए हैं, कुछ ने अपना काम छोड़ दिया है। मैं आज भी यहां हूं।”

    मॉडलिंग में सफल होने के बाद जॉन ने साल 2003 में ‘जिस्म’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से अब तक ‘पाप’, ‘धूम’, ‘गरम मसाला’, ‘बाबुल’, ‘दोस्ताना’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘हाउसफुल 2’, ‘मद्रास कैफे’, ‘ढिसूम’, ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरन’, ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा जॉन फिल्ममेकिंग बिजनेस में एक निर्माता के तौर पर भी कार्यरत हैं।

    उन्होंने चैट शो ‘बाय इंवाइट ओनली’ में अपने करियर के बारे में खुलासा किया।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *