Tue. Jan 21st, 2025

आप आज जिस आईफोन और आईमैक का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके डिजाइनर यानी एप्पल के चीफ डिजाइन ऑफिसर सर जॉनी आईव ने औपचारिक रूप से एप्पल को अलविदा कह दिया है। एप्पल के लीडरशीप पेज पर उनकी फोटो सहित बायोग्राफी अब आपको नजर नहीं आएगी।

ब्रिटिश मूल के आईव ने एप्पल के साथ 30 साल काम किया है। उन्होंने जून में यहां से हटने की घोषणा की थी, इसके साथ ही उन्होंने एक स्वतंत्र डिजाइन फर्म, ‘लव फ्रॉम’ की नींव रखने की भी घोषणा की थी, जिसके सबसे अधिक प्रतिष्ठित ग्राहकों में एप्पल भी शामिल होगा।

एप्पल के सीईओ टीम कूक ने एक बार कहा था, “डिजाइन की दुनिया में आईव सबसे प्रतिष्ठि व्यक्ति हैं। 1998 से एप्पल को पुनर्जीवित करने में इनका बहुत योगदान रहा है। आईफोन और आईमैक के क्षेत्र में इनका योगदान अभूतपूर्व रहा है।”

आईव एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के काफी करीबी दोस्त थे, जिन्हें वह ‘आत्मीय साथी’ मानते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *