भारत के विदेश मंत्रालय एस जयशंकर बुधवार को नेपाल-भारत जॉइंट कमीशन की पांचवी बैठक में शामिल होने के लिए नेपाल पंहुच गए है। मंत्री का एअरपोर्ट पर नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी और नेपाल में भारत के राजदूत नीलाम्बर आचार्य ने त्रिभुवन इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर इस्तकबाल किया था।
नेपाल-भारत जॉइंट कमीशन की पांचवी बैठक का आयोजन आज किया जायेगा और इसकी सहअध्यक्षता नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार गायली करेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। इसमें कनेक्टिविटी, व्यापार, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, पॉवर और शिक्षा शामिल है।
जॉइंट कमीशन का गठन साल 1967 हुआ था। इसने दोनों पड़ोसी मुल्कों को सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने के लिए अवसर मुहैया करेगा और पारंपरिक करीबी संबंधों में विस्तार के लिए राजनीतिक दिशा निर्देश देगा।
इस समिति की आखिरी बैठक का आयोजन अक्टूबर 2016 में नई दिल्ली में हुआ था और इस दौरान दोनों पक्षों ने लाइन ऑफ़ क्रेडिट के अंतर्गत सभी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की थी। इस यात्रा के दौरान जयशंकर नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली के साथ भी मुलाकत करेंगे।