साल 2018 के बीच में, भारतीय क्रिकेट टीम को 2019 विश्वकप जीतने के लिए पसंदीदा माना जा रहा था। यह इसलिए नही था कि उनके शीर्ष तीन बल्लेबाज शानदार फॉर्म में थे।
उस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को घर पर और दक्षिण-अफ्रीका की टीम उनकी सरजमी पर वनडे सीरीज में मात दी थी लेकिन इंग्लैंड दौरे पर टीम को थोड़ी निराशा झलने पड़ी थी लेकिन इन सब के बावजूद एक गेंदबाज ऐसा था जो विदेशी दौरो पर शानदार प्रदर्शन करके टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहा था और वह कोई और नही चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग एक साल और उससे ज्यादा समय से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजो को ध्वस्त करते नजर आए है।
लेकिन भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इस समय मौजूदा आईपीएल सीरीज में फॉर्म में नही चल रहे है और अपनी गेंदबाजी में उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है। अबतक खेल 9 मैचो में उन्होने केवल 4 विकेट चटकाए है और खराब फॉर्म में चलने के कारण उन्हे टीम से बाहर भी कर दिया गया है।
लेकिन केकेआर के कोच जैक कैलिस का कहना है कि उनके फॉर्म के बारे में चिंता करने की जरुरत नही है।
कैलिस ने फॉर्म में नही चल रहे कुलदीप यादव के लिए कहा, ” उनके लिए यह सत्र अब तक शानदार नही रहा और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि इर्डन गार्डन्स की पिच स्पिन गेंदबाजो की मदद नही कर रही है। लेकिन जैसे की विश्वकप सामने है तो, उनकी गेंदबाजी को लेकर परेशान होने की कोई बात नही है। यह एक अलग प्रारुप है औऱ मुझे यकीन है कि वह जल्द ही अच्छी वापसी करेंगे।”
उन्होने आगे कहा, ” वह पिछले कुछ मैचो से टीम में नही है लेकिन उन्होने अपने मनोबल में कोई कमी नही दिखाई है और वह अब भी नेट्स पर उसी तीव्रता के साथ कड़ी मेहनत कर रहे है।”
इस सीजन के शुरुआत में 5 में से 4 मैच जीतने वाली केकेआर की टीमो के सीजन के बीच में लगातार हार का मुंह देखना पड़ा क्योकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में जीत से पहले टीम को लगातार 6 हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीते के बाद उनकी टीम के कोच कैलिस को विश्वास है कि उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी।
उन्होने कहा, ” निश्चित रुप से हम और आगे जाएंगे। हमें अपने अगले दो मैच जीतने है और हम उम्मीद करते है कि हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे। हमने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेली है और इस समय हम तरोताजा है और आगे बढ़ने के लिए तैयार है।”