Thu. Dec 19th, 2024
    जेल में लालू ने बनाया कटहल की सब्जी

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव इस समय जेल में हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि लालू यादव अपना खाना खुद बना रहे हैं और सभी को परोस भी रहे हैं। एक जेल अधिकारी के मुताबिक लालू यादव नें जेल में करेले की सब्जी और कटहल बना कर जेल के साथियों को खिलाया। इतना ही नहीं लालू के लिए उनका मनपसंद खाना बाहर से भी आ रहा है।

    जेल में हालाँकि लालू को कई सुविधाएं दी गयी हैं। उन्हें पढ़ने के लिए रोजाना अखबार मिलता है। इसके अलावा लालू के लिए टीवी का भी प्रबंधन है लेकिन इसमें सिर्फ वे दूरदर्शन देख सकते हैं।

    जेल कर्मचारियों के मुताबिक लालू नें खुद खाना बनाने की अनुमति मांगी और फिर वहाँ मौजूद लोगों के लिए खाना बनाया। लालू नें जेल में कटहल की सब्जी, अरहर दाल और करेला की भुजिया लालू ने तैयार की। इन सभी सब्जियों को जेल परिसर के भीतर ही उगाया जाता है।

    लालू अपना खाना खुद बना रहे है। उनके खाने में स्वाद भी गजब का है। यहां तक की जेल के रसोइयों को भी लालू-रेसिपी पसंद आ रही है। जेल में लालू पूर्ण रूप से शाकाहारी भोजन कर रहे है। उनके निवेदन पर उन्हें अपना भोजन खुद बनाने की अनुमति मिल गयी है। भोजन के लिए सब्जियां लालू को जेल अधिकारीयों द्वारा प्रदान करवाया जा रहा है।

    बड़े बड़े आलिशान पार्टियों में देश विदेश के लजीज भोजन खाने के बाद भी लालू को कटहल और सहजन की सब्जियां ही पसंद है। जेल में लालू अपने मन के अनुसार खाना बनाकर खा रहे है।

    जेल में शाकाहारी बन गए लालू

    लालू यादव के करीबी दोस्तों का कहना है कि लालू यादव को मछली बनाना और खाना बहुत पसंद है। हालाँकि लालू जब से जेल में आये हैं, वे सिर्फ हरी सब्जियां खा रहे हैं। लालू को जेल परिसर में उगाकार सब्जियाँ दी जा रही हैं।

    इसके साथ ही लालू के लिए उनकी मनपसंद सब्जियाँ बाहर से भी मंगवाई जा रही हैं।

    लालू ने जेल में तंबाकू भी खाया

    लालू को तंबाकू भी ख़ास पसंद है। जेल परिसर में आरजेडी कार्यकर्ता नें उन्हें खैनी खिलाया जो लालू को बहुत पसंद आया। खबर है कि लालू को अपना घर और परिवार जेल में याद आ रहा है। वो अपने परिवार के बारे में कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से पूछते है।

    लालू को खैनी पसंद है
    जेल में लालू ने खाया खैनी

    तेजस्वी यादव भी अपने पिता के जेल जाने से मानों टूट से गए है। पार्टी में अब पहले वाला उत्साह नहीं है। हालंकि तेजस्वी अपने पिता के कहे अनुसार पार्टी का कार्यभार संभाल रहे है और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रहे है। लालू के जेल जाते ही प्रदेश में अब बहुत कुछ बदल गया है।

    विपक्ष भी उनपर निशाना लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा। सुशिल मोदी ने तेजस्वी और लालू यादव पर निशाना लगते हुए पलटवार किया था कि “आरजेडी प्रमुख का घोटाला लालच का परिणाम है” जिसपर आरजेडी ने ऐतराज जताया था।