Tue. Dec 24th, 2024
    jenifer winget

    मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)| अभिनेत्री जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) वेब शो ‘कोड एम’ में आर्मी अफसर के किरदार में नजर आएंगी। यह उनका पहला वेब शो होगा और इस किरदार को निभाने के लिए वह काफी उत्साहित हैं।

    ऑल्ट बालाजी की इस नई सीरीज में जेनिफर जिस सैन्य वकील के किरदार को निभाने जा रहीं हैं, उसका नाम मोनिका है जो थोड़ी सी बेअदब और भुलक्कड़ है, लेकिन इसके साथ ही वह बेहद ही खुशमिजाज और जिंदादिल है।

    जेनिफर ने कहा, “एक आर्मी अफसर के किरदार को निभाने के लिए मैं वाकई में काफी उत्साहित हूं। जब आप इस तरह के किसी किरदार को निभाते हैं तो आप पर कई तरह की जिम्मेदारियां रहती हैं। मुझे महसूस हो रहा है कि यह चैलेंज काफी मजेदार होगा और शायद मेरे इस किरदार को चुनने के पीछे की वजह भी यही है।”

    जेनिफर ने यह भी कहा, “ऑल्ट बालाजी के साथ डिजिटल में डेब्यू करने की बात से बेहद खुश हूं। मेरा यह किरदार मेरे लिए काफी मायने रखती है और उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह पसंद आएंगी।”

    ‘कोड एम’ में तनुज विरवानी भी हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *