Fri. Jan 10th, 2025
    जेट एयरवेज, अंतरराष्ट्रीय टिकटों पर छूट

    जेट एयरवेज ने यात्रियों के लिए एक नए सेल ऑफर की पेशकश की है। कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जानकारी दी है कि, मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय टिकटों पर 30 फीसदी की छूट दी जा रही है।

    जेट एयरवेज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय टिकटों पर दिए जा रहे छूट की सेल मात्र सात दिनों तक ही चलेगी। ऐसे में सर्दियों के महीने में टिकट में छूट प्राप्त कर चुनिंदा वैदेशिक शहरों की यात्रा करें। इस आॅफर के तहत आप अंतरराष्ट्रीय टिकटों पर 30 फीसद छूट प्राप्त करते हुए एमस्टरडैम, लंदन, पेरिस, बैंकॉक, हांगकांग और सिंगापुर की सफर कर सकते हैं।

    इस आॅफर के जरिए आप जेट एयरवेज से 11 वै​देशिक शहरों के लिए सीधी उड़ान का भी मजा ले सकते हैं, इन शहरों में अबू धाबी, बहरीन, दमम, दोहा, दुबई, जेद्दाह, कुवैत, मस्कट, रियाद, शारजाह, कोलंबो, काठमांडू और ढाका का नाम शामिल है।

    आइए जानें वो पांच प्रमुख बातें, जिससे जेट एयरवेज के अंतरराष्ट्रीय टिकटों पर 30 फीसदी की छूट प्राप्त की जा सकती है…

    • जेट एयरवेज के अनुसार किराए में मिलने वाली 30 फीसदी की छूट केवल प्रीमियर और इकॉनोमी क्लास की टिकटों के लिए ही है।
    • जेट एयरवेज का यह सात दिवसीय आॅफर केवल 05 दिंसबर 2017 से 11 दिसंबर 2017 तक ही है। यह टिकट 15 जनवरी 2018 से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए मान्य होगा।
    • अंतरराष्ट्रीय टिकट पर मिलने वाली 30 फीसदी की यह छूट केवल सीधी उड़ानों की यात्रा के लिए ही वैध है।
    • किराए में छूट को लेकर जेट एयरवेज की यह विशेष पेशकश केवल पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही है।
    • जेट एयरवेज के इस सेल आफर की विशेष जानकारी आप जेट एयरवेज की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

    इसके अलावा यात्री जेट एयरवेज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं। ट्रैवल एजेंट से संपर्क कर भी इस संबंध में जानकारी हासिल की जा सकती है।

    कॉन्टैक्ट सेंटर (सिटी कोड) 39893333 पर फोन करके टिकट बुक किया जा सकता है। जेट एयरवेज के डायरेक्टर गौरांग शेटटी के अनुसार, जेट एयरवेज की ओर से अंतरराष्ट्रीय टिकटों पर दी जा रही इस आकर्षक छूट के जरिए अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ आगामी छुट्टियों का आनंद उठाएं।