Mon. Dec 23rd, 2024
    जेट एयरवेज

    मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)| जेट एयरवेज (jet airways) के ऋणदाताओं ने ठप पड़ी इस विमानन कंपनी के विरुद्ध दिवालयापन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे जेट एयरवेज का शेयर 52 प्रतिशत गिर गया। जेट एयरवेज का शेयर 52 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट के साथ दिन के सबसे निचले स्तर 32.25 प्रति शेयर पर पहुंच गया था। अपराह्न् 1.41 बजे, जेट का शेयर 30.25 या 44.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.05 प्रति शेयर पर ट्रेंड कर रहा था।

    भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाली बैंकों के समूह ने सोमवार को कहा, “हमने आईबीसी के तहत इसका हल निकालने का फैसला किया है, क्योंकि इसके लिए केवल एक सशर्त बोली प्राप्त हुई और सेबी से निवेशकों के छूट के लिए और सभी लेनदारों की समस्या का समाधान आईबीसी के तहत ही संभव है।

    सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 8500 करोड़ ऋण के अलावा, विमानन कंपनी के ऊपर लगभग 25,000 करोड़ रुपये का ऋण है, जिसमें संचालन लेनदारों का बकाया भी शामिल है।

    जेट एयरवेज ने खराब वित्तीय हालत के बाद 17 अप्रैल को अपने सभी संचालन को बंद कर दिया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *