Fri. Nov 22nd, 2024
    Jet Airways

    नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)| लगभंग बंद हो चुकी जेट एयरवेज को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि साझेदार एतिहाद एयरवेज के सुझाव पर एयरलाइन के लिए एक खरीदार खोजने के ऋणदाताओं के कदम को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

    इसके प्रमुख मुद्दों में बैंकिंग नियामक आरबीआई से आवश्यक दिशानिर्देश के अभाव में कर्जदाताओं के कर्ज का इक्विटी में रूपांतरण और पर्याप्त स्वामित्व और प्रबंधन नियंत्रण पर स्पष्टता शामिल है।

    प्रमोटर समूह के नजदीकी एक व्यक्ति ने कहा, “मुद्दा यह है कि जब तक यह सब होगा, तब तक बहुत देर हो जाएगी। पूरी लीडरशिप टीम पहले ही जा चुकी है। एयरलाइन बोर्ड में बहुत ही कम संख्या है..इसमें सिर्फ तीन सदस्य बचे हैं।”

    उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि अगर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व वाले कर्जदाता एयरलाइन के लिए एक बहुसंख्यक खरीदार खोजने में समर्थ होगे तो एयरलाइन की अनिश्चित वित्तीय स्थिति में बदलाव हो सकती है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *