अभिनेता, जेकी भगनानी जल्द ही एक सूक्ष्म फिल्म ‘कार्बन’ में नज़र आएंगे। यह फिल्म मैत्रेय बाजपाई और रमीज़ इल्हाम खान ने निर्देशित की है। इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, प्राची देसाई और यशपाल शर्मा भी अहम भूमिका में दर्शकों को नज़र आएंगे।
‘कार्बन’ में 2067 सन को दर्शाया है जहाँ जैकी एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाएंगे जिसका दिल कृत्रिम है। वही, नवाज़ुद्दीन एक ऐसे किरदार में दिखेंगे जो इस धरती से नहीं बल्कि ‘मार्स’ से सम्बन्ध रखते है।
हाल ही में जैकी ने ट्वीट करके अपनी सूक्ष्म फिल्म का पहला पोस्टर साझा।
A peak into the future! Presenting the official poster of #Carbon!
@LargeShortFilms @ItsPrachiDesai @Nawazuddin_S pic.twitter.com/rVmSsc33p4
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) July 24, 2017
जैकी ने अपनी फिल्म की पहली झलक न्यू यॉर्क में आइफा में दिखाई थी। जैकी अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।