Mon. Jan 20th, 2025

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की स्पेशल ऑपरेशंस टीम ने बुधवार को चुनचुन कुमार और डोलन सामंता को भी जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है। क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। चुनचुन कुमार और डोलन सामंता को दिल्ली पुलिस ने पांच जनवरी को जेएनयू परिसर में हुई हिंसा में संदिग्धों में नामजद किया था।

    उन्होंने कहा कि घटनाक्रम समझने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की एक टीम भी बुधवार को जेएनयू परिसर जाएगी।

    एसआईटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अक्षत अवस्थी, रोहित शाह और कोमल शर्मा का पता लगाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *