फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने कहा कि अब से वह अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ‘भ्रष्ट पत्रकारों से बहुत ही कड़े शब्दों में बातचीत करेंगे।’ अनुभव ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, “अगर आप मेरे कड़े शब्दों का सामना नहीं कर सकते, तो कृपया मुझे अनफॉलो कर दें। यह अकाउंट अब भ्रष्ट पत्रकारों से बहुत ही कड़े शब्दों में बातचीत करने वाला है। कभी-कभी अपशब्द भी। अगर आप इसका सामना नहीं कर सकते तो मुझे अनफॉलो कर दें।”
Pl Unfollow Me if you can’t deal with strong language. This account is now going to talk to corrupt Journalists in a very strong language. Sometimes abusive. If you can’t deal with it please unfollow me.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) January 8, 2020
निर्देशक का यह ट्वीट जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के परिसर में छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों को नकाबपोश गुंडों से पिटवाए जाने और छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष का सिर फोड़े जाने के बाद उन्हीं के खिलाफ दो एफआईअार दर्ज करबा दिए जाने के बाद आया है।