Fri. Jan 17th, 2025

    अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वारियर्स’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ गई। ठीक इसी दिन अभिनेता ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। अजय ने ट्वीट किया, “मैंने यह हमेशा से सुनिश्चित किया है कि हमें किसी भी मामले के उचित तथ्यों के सामने आने का इंतजार करना चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाए, इसे सचेत अवस्था में या लापरवाही में बिगाड़े नहीं। हैशटैगजेएनयूहिंसा।”

    अजय के ट्वीट पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया आई।

    एक ने लिखा, “तानाजी शो खाली चल रही है क्या दोस्त?”

    दूसरे ने लिखा, “सिंघम कम बोलता है और जब बोलता है तो सिंघम की पर्सनलिटी झलकती है। आपको नमन सर।”

    एक अन्य ने लिखा, “वाह..अब मैं रविवार को आपकी फिल्म देखने जाऊंगा..धन्यवाद।”

    एक और यूजर ने लिखा, “सही कहा आपने। तानाजी होगी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर।”

    उल्लखनीय है कि पांच जनवरी को कई नकाबपोश गुंडों ने जेएनयू परिसर में प्रवेश कर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से विद्यार्थियों और शिक्षकों की पिटाई की थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *