जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रावास शुल्क वृद्धि को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से इस्तीफा मांगा।
जेएनयू में शुल्क वृद्धि के खिलाफ मंडी हाउस से एचआरडी मंत्रालय तक निकाले जा रहे मार्च में शामिल एबीवीपी के राज्य सचिव सिद्धार्थ यादव ने कहा, “पहली बात यह है कि हम भाजपा की छात्र शाखा नहीं हैं, और हम हमेशा से विद्यार्थियों के साथ खड़े हैं, चाहे सरकार किसी की भी हो।”
उन्होंने आगे कहा, “हम यहां विद्यार्थियों के अधिकारों के लिए खंड़े हैं और हमारी मांग है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस्तीफा दें।”
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जो हॉस्टल फीस वृद्धि वापस लेने की मांग कर रहे हैं। साथ ही 28 अक्टूबर को प्रस्तावित शुल्क वृद्धि को पारित करने वाली इंटर-हॉल प्रशासन की बैठक के पुनर्गठन की भी मांग विद्यार्थी कर रहे हैं।