Fri. Sep 12th, 2025

    विरोध प्रदर्शनों के कारण दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर सोमवार को नेल्सन मंडेला मार्ग से अरुणा आसफ अली मार्ग तक बाबा गंग नाथ मार्ग को बंद कर दिया है। पुलिस ने रविवार को यह मार्ग खोल दिया था। ट्रैफिक पुलिस ने यह जानकारी दी।

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में पांच जनवरी को हिंसा होने के बाद से विवि के प्रमुख प्रवेश द्वार की ओर जाने वाला बाबा गंग नाथ मार्ग अधिकतर समय बंद ही रहा है।

    अधिकारी ने कहा कि यह मार्ग 10 जनवरी और रविवार को खुला था, लेकिन दोबारा बंद कर दिया गया।

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, “स्थानीय पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के कारण नेल्सन मंडेला मार्ग से अरुणा आसफ अली मार्ग तक बाबा गंग नाथ मार्ग (आवाजाही के लिए) बंद कर दिया है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *