Sun. Jan 19th, 2025
    जेएनयु

    जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में टैंक खड़ा करने की मांग को लेकर आज शिक्षकों और छात्रों ने विरोध जताया है। छात्रों का कहना है कि इस संस्थान को एक युद्ध के रंगमंच में नहीं बदला जा सकता। इससे पहले जेएनयू के वाइस चांसलर ने भवन में एक युद्ध टैंक खड़ा करने की मांग की थी।

    आपको बता दें कि सोमवार को जेएनयू में कारगिल दिवस मनाया गया था जिसमे कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व आर्मी चीफ वी.के. सिंह, क्रिकेटर गौतम गंभीर आदि मौजूद थे। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने जेएनयू के भवन में युद्ध टैंक खड़ा करने की मांग की थी। उनके अनुसार ऐसा करने से छात्रों में देश की सेना के प्रति देशभक्ति जागेगी।

    वी.के. सिंह

    इस बात को लेकर जेएनयू के छात्र संघ ने विवाद खड़ा कर दिया है। जेएनयूटीए अध्यक्ष आइशा किदवई ने कहा, ‘जेएनयू शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) कुलपति द्वारा जेएनयू परिसर में टैंक लगाने की मांग से अचंभित है। यह आश्चर्यजनक है कि प्रोफेसर जगदीश कुमार युद्ध के समान को कैंपस में लगाकर देशभक्ति की भावना प्रेरित कर सकते हैं। जेएनयू समुदाय को अपने देश के प्रति प्रेम और सहानुभूति के लिए इस तरह की चीजों की जरूरत नहीं है।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।