Sun. May 5th, 2024
आईआईटी रिजल्ट

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने इस साल लिए गए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम(जेईई) एडवांस के परिणाम आज (रविवार) घोषित किए। इस साल आल इंडिया फर्स्ट रैंक पंचकुला के रहने वाले प्रणव गोयल ने प्राप्त कि हैं। प्रणव 360 में से 337 अंको के साथ इस साल शीर्ष पर हैं।

कोटा के रहनेवाले साहिल जैन और दिल्ली के कैलाश गुप्ता ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया हैं। कोटा की मीनल पारेख ने 318 अंकों के साथ लड़कियों में पहला स्थान प्राप्त किया हैं।

देश के 23 आयआयटी और एनआयटी में प्रवेश के लिए इस साल 20 मई को करायी गयी जेईई एडवांस की परीक्षा करीब 1।55 लाख छात्रों ने दी थी, उनमे से सिर्फ 18,138 छात्र सफल हुए हैं। सभी छात्रों को उपलब्धि और रैंक के अनुसार देश के प्रतिष्ठित आयआयटीयों से स्नातक पदवी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस साल के सफल छात्रों में से 2076 छात्र लड़कियां हैं।

जेईई एडवांस 2018 रिजल्ट से जुड़े कुछ आकडे

  • सफल छात्रों(लड़के) की कुल संख्या: 16062
  • सफल छात्रों(लड़कियों) की कुल संख्या: 2076
  • खुले प्रवर्ग के सफल छात्र: 8794
  • ओबीसी प्रवर्ग के सफल छात्र: 3140
  • एससी प्रवर्ग के सफल छात्र: 4709
  • एसटी प्रवर्ग के सफल छात्र: 4195

सभी परीक्षार्थी अपने रिजल्ट आवर रैंकिंग जेईई एडवांस के वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। सफल परीक्षार्थियों को रैंकिंग मेसेज द्वारा भेजे जाएँगे मगर वैयक्तिक प्रमाणपत्र जेईई की ओर से नहीं दिए जाएँगे।

जेईई एडवांस का रिजल्ट- कैसे चेक करें-

  1. जेईई की आधिकारिक ववेबसाइट: www।jeeadv।ac।in पर लॉग इन करें।
  2. लॉग इन करने के बाद JEE Advance Result 2018 पर क्लिक करें
  3. क्लीक करने के बाद,आए नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि प्रविष्ट करें
  4. अंत में SUBMIT बटन पर क्लिक करें।

By प्रशांत पंद्री

प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *