Mon. Dec 23rd, 2024
    एक्स-कपल जूही परमार और सचिन श्रॉफ: तलाक होने से हमारी बेटी के पालन-पोषण पर फर्क नहीं पड़ना चाहिए

    टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्स-कपल जूही परमार और सचिन श्रॉफ पर सबकी नजरे रुक गयी जब दोनों अपनी बेटी समाइरा के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘अलादीन’ की स्क्रीनिंग पर दिखाई दिए। जैसी दोनों साथ पहुंचे, दोनों के फिर अपनी बेटी के कारण साथ आने की खबरें मीडिया में छाने लगी।

    हालांकि, जूही और सचिन ने संयुक्त बयान जारी कर इन सभी अटकलों पर, पूर्ण-विराम लगा दिया है। बयान में लिखा था-“हम पहले माता-पिता हैं और ये फैसला दो-तरफ़ा था कि हमे अपने सारे मतभेद अलग रख, अपनी बेटी को सबसे अच्छा लालन-पालन देने पर ध्यान देंगे। तलाक होने से हमारी बेटी के पालन-पोषण पर फर्क नहीं पड़ना चाहिए। हम सकारात्मक स्थान पर हैं और मीडिया बिरादरी से इसमें हमारा समर्थन करने का अनुरोध करते हैं।”

    Image result for Juhi Parmar & Sachin Shroff

    दोनों ने 2008 में शादी की थी और पिछले साल अपनी 8 साल की शादी खत्म कर ली। दोनों ने इतना बड़ा फैसला इसलिए लिया क्योंकि दोनों के बीच सुसंगति के मुद्दे थे। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में, सचिन ने अपने तलाक के ऊपर बात की थी।

    उन्होंने कहा-“तलाक आपसी सहमति से, सौहार्दपूर्ण और गरिमापूर्ण तरीके से हुआ। दुर्भाग्य से, और जूही के स्वयं के सार्वजनिक स्वीकृति से, वह मुझसे कभी प्यार नहीं करती थी। एकतरफा रिश्ते शुरू से ही बर्बाद होते हैं।”

    Image result for Juhi Parmar & Sachin Shroff

    हाल ही में, जूही अपनी बेटी का छठा जन्मदिन मनाने मालदीव्स गयी थी। जूही सिंगल मदर हैं और अपनी बेटी के प्रति अपनी सारी ज़िम्मेदारियाँ सफलतापूर्वक निभाती हैं। कुछ दिनों पहले, वह अर्जुन बिजलानी के शो ‘किचन चैंपियन’ में गयी थी जहाँ उनके साथ उनकी बेटी भी पहुंची थी। वह आखिरी बार अभिनेता मनीष गोयल के विपरीत शो ‘तंत्र’ में नज़र आई थी।

    अभिनेत्री जूही ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 20 साल पुरे कर लिए हैं। उन्होंने फ़िलहाल टैरो कार्ड रीडिंग को अपना लिया है। उन्होंने इसमें सभी एडवांस्ड कोर्सेज पूरे कर लिए हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *