Mon. Dec 23rd, 2024
    juhi chawla son arjun mehta

    लंदन, 21 मई (आईएएनएस)| अभिनेत्री जूही चावला को लगता है कि उनका बेटा अर्जुन अभिनेता बन सकता है, क्योंकि वह दूसरे की नकल अच्छी तरह उतार लेता है और उसमें हंसाने का गुण भी है।

    जूही के बच्चे किशोरावस्था में हैं और लंदन के एक बोर्डिग स्कूल में पढ़ते हैं। खुद जूही इन दिनों लंदन से बाहर हैं। वह कुछ दिन मुंबई में, फिर कोलकाता में रहकर लंदन लौटेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की रुचि के बारे में लिखा है।

    जूही ने एक बयान में कहा, “मेरे छोटे बंदर अर्जुन ने हमें साफ-साफ कहा- मॉम, इस बारे में अभी मत सोचो। जाह्नवी क्या करेगी पता नहीं। अर्जुन बहुत खुश मिजाज है और उसमें नकल उतारने के गुण हैं। वह वाकई हंसोड़ है। इसलिए मुझे कभी-कभी लगता है कि उसे एक्टिंग में किसमत आजमाने की कोशिश करनी चाहिए।”

    उन्होंने कहा, “और ये जाह्नवी जो है, बहुत पढ़ाकू है। उससे पूछिए कि गिफ्ट में क्या चाहिए तो बोलेगी किताब। उसने एक दिन बताया कि वह लेखिका बनना चाहती है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *