Mon. Jan 13th, 2025

    मिडफील्डर जूली एट्र्ज को इस साल का अमेरिका का श्रेष्ठ महिला फुटबालर चुना गया है। यूएस सॉकर एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है।

    एट्र्ज के लिए यह दूसरा साल का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का पुरस्कार है। इससे पहले वह 2017 में यह पुरस्कार हासिल करने में सफल रही थीं।

    पुरस्कार हासिल करने के बाद जूली ने कहा अमेरिकी टीम के लिए 2015 और इस साल विश्व कप जीतना उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। मैं इस सफलता के लिए अपने साथ जुड़े हर एक शख्स का धन्यवादा करना चाहूंगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *