Wed. Mar 19th, 2025

    हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा एशिया में लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम करेंगी। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों हस्तियां नौ दिसंबर को वियतनाम का दौरा करेंगी और ओबामा के फाउंडेशन गर्ल्स अपॉर्च्यूनिटी एलायंस में हिस्सा लेंगी, जहां वे कम उम्र की लड़कियों से संबंधित शिक्षा संस्थानों से मिलेंगी।

    इसके बाद जूलिया और मिशेल, लीडर्स : एशियन-पैसिफिक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया का दौरा करेंगी। इसका आयोजन 10-14 दिसंबर तक कुआलालंपुर में होगा।

    फाउंडेशन की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में एशिया-प्रशांत क्षेत्र में स्थित 33 देशों के 200 नेताओं की मेजबानी की जाएगी और इसके साथ ही कौशल निर्माण कार्यशालाओं या वर्कशॉप और नेतृत्व प्रशिक्षण की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।

    वेबसाइट के मुताबिक, “मलेशिया में मिसेज ओबामा और मिस रॉबर्ट्स वियतनाम की अपनी यात्रा के अनुभव साझा करेंगी और इसके साथ ही अपने स्वयं के नेतृत्व यात्रा व अपने अलग हटके करियर के बारे में भी बताएंगी।”

    आम आदमी इस समारोह को नहीं देख सकेंगे, लेकिन ओबामा डॉट ओआरजी पर लाइवस्ट्रीम के माध्यम से इसके कुछ सत्रों को दिखाया जाएगा। ओबामा और रॉबर्ट्स के बीच बातचीत उन घटनाओं में से एक होगी, जिनका प्रसारण 11 दिसंबर को होगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *