जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2019-20 के पहले दिन शनिवार को यहां विभिन्न ग्रुप के मैचों में कुल 44 गोल हुए।
सबसे बड़े अंतर से झारखंड की टीम ने जीत दर्ज की। ग्रुप-ए के अपने मुकाबले में झारखंड ने जम्मू एवं कश्मीर को 21-0 से करारी शिकस्त दी। झारखंड के लिए सबसे अधिक गोल फारवर्ड सुमाती कुमारी (5) ने दागे।
ग्रुप-बी के एक मैच में मौजूदा चैम्पियन तमिल नाडु ने भी आसान जीत दर्ज की। मौजूदा चैम्पियन ने मध्य प्रदेश को 5-0 से हराया।
तीन बार की विजेता मणिपुर ने भी अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करते हुए ग्रुप-सी के एक मुकाबले में उत्तराखंड को 4-0 से शिकस्त दी। इस ग्रुप के एक अन्य मैच में गोवा ने त्रिपुरा के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की।
ग्रुप-डी में एक मैच में हरियाणा ने कर्नाटक खिलाफ कुल नौ गोल दागे। कर्नाटक इस मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर पाई। दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल ने एक बेहद रोमांचक मैच में अरुणाचल प्रदेश को 1-0 से पराजित किया।