Mon. Dec 23rd, 2024

    वरुण धवन की जुड़वा-2 ने अपने रिलीज़ के दूसरे वीकेंड में भी ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी हुई है, वरुण धवन की जुड़वा-2 ने अब तक 116.18 करोड़ रूपये कमाई कर ली है। वहीं अंतिम सप्ताह में रिलीज़ हुई सैफ अली खान की शेफ का बॉक्स-ऑफिस बेहद ही ख़राब रहा है।

     

    डेविड धवन के निर्देशन में बनी जुड़वा-2 में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू ने अभिनय किया है। धवन की ये फिल्म बॉलीवुड की एक एंटरटेनमेंट फिल्म है, इस फिल्म के हिट होने के साथ वरुण धवन ने अपनी करियर में सभी हिट फिल्मे देने का रिकॉर्ड बना लिया है। अपनी रिलीज़ के दूसरे रविवार को जुड़वा-2 ने 8.10 करोड़ रूपये की कमाई की है।

    इस फिल्म के साथ वरुण धवन अपने करियर के कई रिकॉर्ड बना चुके है, अगर इसी तरह की बॉक्सऑफिस पर कलेक्शन चलता रहा तो वह अपनी ही फिल्म दिलवाले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

     

    अभी तक का जुड़वा-2 का कलेक्शन

    शुक्रवार (29 सितम्बर) – 16.10 करोड़ रूपये

    शनिवार (30 सितम्बर) – 20.55 करोड़ रूपये

    रविवार (1 अक्टूबर) – 22.60 करोड़ रूपये

    सोमवार (2 अक्टूबर) – 18 करोड़ रूपये

    मंगलवार (3 अक्टूबर) – 8.05 करोड़ रूपये

    बुधवार (4 अक्टूबर) – 6.72 करोड़ रूपये

    गुरूवार (5 अक्टूबर) – 6.06 करोड़ रूपये

    शुक्रवार (6 अक्टूबर) – 4.25 करोड़ रूपये

    शनिवार (7 अक्टूबर) – 5.75 करोड़ रूपये

    रविवार (8 अक्टूबर) – 8.10 करोड़ रूपये

     

     

    विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है जुड़वा-2

    तरन आदर्श के मुताबिक वरुण धवन की ये फिल्म विदेशो में भी अच्छी कमाई कर रही है, वरुण धवन की इस फिल्म ने विदेशो में अबतक 32.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

     

    वही सैफ की शेफ की बात करे तो कमाई के मामले में बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है, सैफ की फिल्म को फिल्म समीक्षकों ने सराहा है परन्तु ये जनता को पसंद नहीं आयी है। इस फिल्म का अबतक का कलेक्शन 4 करोड़ रहा है।

     

    वही पिछले महीने रिलीज़ हुई न्यूटन अभी तक बॉक्सऑफिस पर चल रही है,पिछले महीने 22 को रिलीज़ हुई फिल्म ने अबतक 20.41 करोड़ का कारोबार कर लिया है।