भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए फ्रांस के शहर बिअर्रित्ज़ में 25 अगस्त से जी 7 में बैठक में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में भारत को भागीदार देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है। इस दौरान मोदी पर्यावरण, जलवायु, समुन्दरो और डिजिटल ट्रांसफोरमेशन के बारे में बातचीत करेंगे।
इसके आलावा अन्य देशो के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक का आयोजन करेंगे। इससे पूर्व भारतीय प्रधानमन्त्री 22 अगस्त से दो दिनों की अधिकारिक यात्रा पर फ्रांस जायेंगे। इस यात्रा में वे फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रॉन और प्रधानमन्त्री एदौअर्द फिल्लिपे के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।
वह फ्रांस में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और एयर इंडिया क्रेश में पीड़ित भारतीयों नागरिको के लिए मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे। भारत और फ्रांस साल 1998 से राजनीतिक साझेदार है और दोनों व्यापक, आयामी और बहुआयामी संबंधो को साझा करते हैं।
दोनों देशों के बीच रक्षा, समुद्री सुरक्षा, अन्तरिक्ष, साइबर, आतंकवाद रोधी और नागरिक परमणु उर्जा के साथ ही निवेश और व्यापार संबंधो का मज़बूत सहयोग है। फ्रांस की अधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा और जी-7 समारोह का न्योता मज़बूत और करीबी साझेदारी की परंपरा और दोनों देशों के बेच आला स्तर के राजनीतिक संबंधों को दिखाती है।