Wed. Jan 22nd, 2025
    G7 Summit members attend the first working session, with from bottom C, President of the European Commission President Jean-Claude Juncker, Canadian Prime Minister Justin Trudeau, German Chancellor Angela Merkel, U.S. President Donald Trump, Italian Prime Minister Paolo Gentiloni, President of France Emmanuel Macron, Japan's Prime Minister Shinzo Abe, Britain's Prime Minister Theresa May (hidden) and President of the European Council Donald Tusk, in Taormina in Sicily, Italy, May 26, 2017. REUTERS/Eliot Blondet/Pool

    फ्रांस में आयोजित जी 7 के नेताओं ने हांगकांग को स्वायत्तता का समर्थन किया है और सिनो-ब्रिटिश जॉइंट डिक्लेरेशन 1984 पर जोर दिया है। साथ ही सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान शहर में शांति कायम रखने की मांग की है।

    एक संयुक्त बयान में सोमवार को जी 7 के नेताओं ने कहा कि जी-7 हांगकांग पर सिनो-ब्रिटिश जॉइंट डिक्लेरेशन 1984 को दोहराता है और शहर में हिंसा को नजरअंदाज करने की मांग करता है।

    इस अर्धस्वायत्त शहर में बीते 12 हफ़्तों से निरंतर प्रदर्शनों का दौर जारी है। हांगकांग की बीजिंग समर्थक सरकार ने विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को पारित कर दिया था और इसके बाद से समस्त इलाके में हिंसा का माहौल जारी है।

    इस बिल के तहत संदिग्ध अपराधी को सुनवाई के लिए चीन के सुपुर्द कर दिया जाएगा। चीन धीरे धीरे हांगकांग की आज़ादी पर शिकंजा कसता जा रहा है और इसके खिलाफ नागरिको ने आवाज उठाई है।

    प्रदर्शनकारियो और पुलिस के बीच सडको पर संघर्ष हुई थी और इसके बाद से सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हुए थे। करीब 748 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था।

    साल 1997 में चीनी हुकूमत के अंतर्गत हांगकांग आया था। यह शहर “एक देश, द्वि प्रणाली” फार्मूला का पालन करता है जिसके तहत मुख्यभूमि में आज़ादी का लुत्फ़ नहीं उठाने नहीं दिया जाता है। इसमें स्वतंत्र न्यायपालिका और प्रदर्शन की आज़ादी भी शामिल है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *