Sat. Nov 23rd, 2024
    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    नवम्बर माह के अंतिम जी- 20 सम्मेलन का आयोजन एर्जेंटिना में होगा। इस दौरान राष्ट्रों के कई वरिष्ठ नेता द्विअपखिया मुलाकात करेंगे। विश्व की निगाहें इस आयोजन में डोनाल्ड ट्रम्प की रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग पर होगी।

    रूस की ख़बरों के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लामिदिर पुतिन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या से सम्बंधित बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति पुतिन के विदेश नीति सलाहकार युरी उशाकोव ने कहा कि राष्ट्रपति बेशक इस मसले पर बातचीत करेंगे।

    उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्या मकसद सऊदी अरब और रूस के संबंधों का विकास करना है। जी-20 की बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लामिदिर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मध्य द्विपक्षीय वार्ता का आयोजन होना है। रूस ने हाल ही में यूक्रेन के तीन जहाजं को कब्जे में ले लिए था इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस को आगाह किया कि वह इस आगामी बैठक को रद्द कर सकते हैं।

    हाल ही में रूस ने यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार किया था हालांकि व्हाइट हाउस अभी भी दोनों नेताओं के मध्य बैठक का आयोजन की तैयारियां कर रहा है। डोनाल्ड ट्रम्प इसके आलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से भी मुलाकात करेंगे, पूरे विश्व की निगाहें इन दो बैठकों पर टिकी होंगी। इस दैरान डोनाल्ड ट्रम्प और शी जिनपिंग दोनों राष्ट्रों के मध्य चल रहे व्यापार युद्ध को समाप्त करने के बाबत बातचीत करेंगे।

    जी-20 की बैठक के इतर भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। भारत और चीन के प्रमुखों की मुलाकात का ऐलान भारतीय विदेश मंत्रालय ने किया है। इससे पूर्व नरेन्द्र मोदी जून में अनाधिकारिक वुहान यात्रा पर चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात करने गए थे, इसके आलावा बीते जुलाई में दोनों राष्ट्रों के नेताओं ने जोहेन्स्बर्ग में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन के इतर मुलाकात की थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *