Sun. Jan 12th, 2025
    जीएसटी बदलाव

    भारत में 1 जुलाई से लागू हुए इस नए टैक्स से बाज़ार में हलचल सी मच गयी है। हर तरह की चीज़ों के दामों में फरक आया है। जहाँ खाने पीने के चीज़ों के दामों में गिरावट आयी है वहीँ मनोरंजन के छेत्र में चीज़ों के दाम बढ़ गए हैं। मोबाइल फ़ोन्स की कंपनियों ने भी अपने दामों में भारी छूठ दे दी है।

    आईफोन 7

    मोबाइल फ़ोन्स की कंपनी एप्पल ने अपने मॉडल्स के दामों में 7.5% की छूठ दे दी है। इस ऑफर में एप्पल के सभी फ़ोन्स जैसे आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6 एस, आईफोन 6 एस प्लस आदि शामिल हैं। इसका मतलब एप्पल के फ़ोन्स में 7000 से 10000 रूपए तक की छूठ मिल रही है।

    एप्पल के आलावा आसुस ने भी अपने फ़ोन्स में भारी गिरावट की है। इन ऑफर्स की वजह से ग्राहकों के बीच उत्साह है और वे कीमतों के और गिरने का इंतज़ार कर रहे हैं। जाहिर है जी.एस.टी के बाद से रिटेल स्टोर्स में बिक्री बहुत ही कम हो गयी है जिसकी वजह से स्टोर ओनर्स भारी छूठ दे रहे हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *