देश में जी.एस.टी. बिल के लागू होने से ही बाज़ार में हर तरफ हलचल मच गयी है। बाज़ार का हर छेत्र इससे प्रभावित होता दिख रहा है। हाल ही में फ़िल्मी जगत पर भी इसका असर देखने को मिला। तमिल नाडु में कई फिल्म थिएटर सिर्फ इस बात के लिए बंद हो गए कि टिकट्स पर टैक्स बहुत ज्यादा है।
आपको बता दें कि जी.एस.टी. के अंदर फिल्म टिकट्स को 28 % टैक्स पर रखा गया है। ऊपर से तमिल नाडु कि सरकार ने अतिरिक्त 30 % टैक्स फिल्म टिकट्स पर लगाया है। ऐसे में कुल टैक्स 58% हो गया है। इसका मतलब एक 100 रूपए कि फिल्म कि टिकट आपको 158 रूपए में मिलेगी। ऐसे में लोगों के लिए मुश्किलें कड़ी हो गयी हैं। इसको देखकर तमिल नाडु राज्य में एक हज़ार से ज्यादा फिल्म थिएटर्स बंद कर दिए गए हैं।
थिएटर मालिकों ने कहा कि उनके पास थिएटर बंद करने के अलावा और कोई चारा नहीं है। उनका कहना है कि टैक्स चुकाने के लिए उन्हें फिल्मो कि टिकट बढ़ानी पड़ेगी, जो कि ठीक नहीं है। उनका कहना है कि फिल्मे बनाना दिन पर दिन मुश्किल हो रहा है।
इसके अलावा कुछ लोगो ने जी.एस.टी. को अच्छा भी बताया है। लोगो ने कहा है कि जी.एस.टी. कि वजह से किसानो को लाभ मिलेगा।