नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)- खड़गपुर द्वारा शुक्रवार को घोषित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांड 2019 परीक्षा के परिणाम में महाराष्ट्र के कार्तिकेय गुप्ता ने 372 अंकों में से 346 अंक लाकर टॉप किया।
घोषित परिणामों के अनुसार, शीर्ष अभ्यर्थियों में 10वें स्थान पर अहमदाबाद की शबनम सहाय रहीं जो महिलाओं में शीर्ष पर रहीं। उन्हें 308 अंक मिले।
नई दिल्ली के अर्चित बुबना तीसरे स्थान पर रहे।
परीक्षा में कुल 1,61,319 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 38,705 छात्र उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण छात्रों में 5,356 छात्राएं, जबकि 33,349 छात्र हैं।
परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 15,566 रही। इसके अलावा ओबीसी (गैर-क्रीमीलेयर) के 7,651 छात्र, अनुसूचित जाति के 8,758 छात्र और अनुसूचित जनजाति के 3,094 छात्र उत्तीर्ण हुए।
उम्मीदवार को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय का 10 प्रतिशत तथा कुल अंकों का 30 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होता है।
जी एडवांस देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का दूसरा चरण है। जी मेंस परीक्षा में कट-ऑफ में आने वाले उम्मीदवार ही जी एडवांस परीक्षा में बैठ सकते हैं।
इस साल जी मेंस में भाग लेने वाले 11.47 लाख उम्मीदवारों में 2.45 लाख उम्मीदवार जी एडवांस के लिए उत्तीर्ण हुए थे, लेकिन जी एडवांस के लिए सिर्फ 1.73 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया।