Wed. Jan 8th, 2025
    जीमेल अकाउंट how to make gmail account in hindi

    विषय-सूचि

    जीमेल क्या है? (what is gmail in hindi)

    जीमेल के बारे में आपने जरूर सुना होगा। ये भारत का ही नहीं बल्कि पुरे विश्व का सबसे लोकप्रिय मेल सिस्टम है। इस लेख में हम बात करेंगे, कि जीमेल का अकाउंट कैसे बनाएं?

    इसको गूगल द्वारा 1 अप्रैल 2004 में शुरू किया गया था। इसके अप्रैल फूल के दिन शुरू किये जाने के काऱण यह सबको एक मज़ाक लगा था।

    जीमेल एक ईमेल सर्विस है जो क्लाउड कंप्यूटिंग (cloud computing) के सिद्धांत पर काम करती है। आप इसकी सहायता से किसी भी ईमेल एड्रेस पर अपना सन्देश, फोटो, डॉक्यूमेंट या वीडियो आदि भेज सकते हैं।

    जीमेल अकाउंट आपको 15 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज भी प्रदान करता है। आप इसमें अपना अकाउंट बना कर मेल भेज व प्राप्त कर सकते हैं।

    जीमेल अकाउंट के उपयोग (uses of gmail account)

    जीमेल आज के समय में बहुत उपयोगी है। अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं या अपना एंड्राइड मोबाइल के सारे फीचर्स का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको जीमेल अकाउंट की जरुरत जरूर पड़ेगी।

    आप को अपने एंड्राइड में प्लेस्टोर चलाने के लिए जीमेल की जरुरत पड़ेगी। अगर आप को किसी और एप्लीकेशन या वेबसाइट में रजिस्टर करना है तो भी आपको जीमेल अकाउंट की जरुरत पड़ेगी।

    आज के समय में ये बहुत ही उपयोगी है और लगभग हर जगह इसका इस्तेमाल लिया जाने लगा है। अगर आप यूट्यूब में अकाउंट बनाना चाहते है तो भी आपको जीमेल की जरूरत पड़ेगी। यहाँ तक गूगल की कोई भी सर्विस या एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए जीमेल की जरुरत पडती है।

    जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं? (how to make gmail account in hindi)

    स्टेप 1-  शुरू करें

    • सबसे पहले जीमेल अकाउंट बनाने के लिए जीमेल की वेबसाइट में जाएँ।
    • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा वहां आपको क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना है।

    स्टेप 2- रजिस्ट्रेशन

    • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।

    • सबसे पहले अपना नाम भर दें।
    • अब आप एक उजरनेम चुन ले। ध्यान रहे यही आपका ईमेल एड्रेस होगा।
    • अब आप अपने लिए एक सुरक्षित पासवर्ड चुन लें।
    • अगले बॉक्स में आपको आपकी जन्मतिथि डालनी होगी।
    • अब आप अपना लिंग भर दीजिये।
    • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिये।
    • अगर आप कोई दूसरा ईमेल एड्रेस इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप यहाँ डाल सकते हैं। आप चाहें तो इसे खली भी छोड़ सकते हैं।
    • अब लोकेशन में भारत डाल कर नेक्स्ट का बटन दबा दे।

    स्टेप 3- प्राइवेसी और टर्म्स

    • अब आपके सामने एक एग्रीमेंट खुलेगा उसमे नीचे आकर एग्री पर क्लिक कर दें। 

    स्टेप 4- वेरिफिकेशन

    • अब आप अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर ले।

    • आप या तो OTP या फिर फ़ोन कॉल से वेरीफाई कर सकते हैं।
    • गूगल आपको मैसेज या कॉल कर के आपका नंबर वेरीफाई कर लेगा।
    • इसके लिए आपको गूगल के बताये हुए कोड को नीचे दी गयी जगह में डाल दें।

    स्टेप 5- वेलकम

    • अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी जिसमे आपका जीमेल में स्वागत किया जायेगा।
    • अब नीचे जीमेल में जारी रखें पर क्लिक कर दें।

    स्टेप 6 -लोडिंग जीमेल अकाउंट

    • अब आपका जीमेल जीमेल आकउंट लोड होगा।

    स्टेप 7 – मैसेज पढ़ें

    • आपको गूगल द्वारा मेल आएगी।
    • अब आप इन मैसेज को पढ़ लें।

    स्टेप 8 – शुरू हो जाएँ

    • अब आपका अकाउंट पूरी तरह से एक्टिवेट हो चूका है।
    • अपना ईमेल एड्रेस नोट कर लें।
    • इसे देकर आप दूसरों से मेल प्राप्त कर सकते हैं।
    • आप दूसरों को ईमेल भेज भी सकते हैं।

     

     

     

     

    अगर आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख सकते हैं। 

    2 thoughts on “जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं? जानकारी, फायदे”
    1. Maine ye sabhi steps follow karke jab verification steps pr gaya and apne phone no. Daale and text message ke liye opt kiya lekin mujhe verification code ka message hi recieve nahi hua
      What should I do

      1. नमस्कार अंकित, आप थोड़ी देर में फिर प्रयास कर सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *