Thu. Jan 9th, 2025
    gpu in hindi

    विषय-सूचि

    जीपीयू क्या है? (what is GPU in hindi)

    इसे हम ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट भी बोलते हैं। जो लोग तकनीकी काम नहीं करते उनके लिए कम्प्युटर चलाना एक बढ़ा ही कठिन काम है। यह हजारों चीजों से मिलके बनता है। कम्प्युटर के यह अंग बहुत तरह के काम भी करते हैं जैसे की स्विच ऑन और ऑफ करना, एप्स को चलाना और डाटा को इधर से उधर भेजना इस तरह के सभी काम इनके द्वारा किया जाते हैं।

    ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) भी इस तरह का ही एक अंग है जी की कम्प्युटर चलाने में और उसे तेज़ी से चलाने में काम आता है। इसका मुख्य काम जो भी कंटैंट है उसे डिस्प्ले पर दिखाना होता है और कम्प्युटर की स्क्रीन को सुचारु रूप से चलाना और कम्प्युटर की स्क्रीन पर उन्हे प्रस्तुत करना होता है। इसमे सब कुछ आता है जैसे की यूजर इंटरफ़ेस, ऐपलीकेशन, बड़े बड़े गेम और वेबपेज आदि।

    जीपीयू कुछ हद तक ग्राफ़िक्स कार्ड (graphics card) की तरह कार्य करता है।

    आप यदि बड़े बड़े गेम खेलते हैं तो आपको पता होगा की जीपीयू का क्या काम होता है और यह बिज़नेस करने में भी काफी मदद करता है। ताकतवर जीपीयू होने का मतलब है आप अपने कम्प्युटर में बड़े ही सही तरीके से और आसानी से काम कर सकते हैं।

    जीपीयू क्या करता है (function of gpu in hindi)

    जीपीयू चिप बनाने वाली कंपनी निविडिया द्वारा बनाई गयी थी जो की पावर ग्राफिक्स को कम्प्युटर में चलाने में काफी सहायक थी। अपने इस काम के लिए यह सन 1900 में काफी मशहूर भी थी। कंपनी के जी फोर्स रेंज के ग्राफिक कार्ड बड़े ही मशहूर थे उस समय में जिनका काफी इस्तेमाल किया जाता था हार्डवेयर चलाने, प्रोग्राममिंग में और किसी भी तरह की स्ट्रीम प्रोसेसिंग में।

    जीपीयू सीपीयू में फिट होता था और यह ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system), मॉनिटर आदि को चलाने की प्रक्रिया में काफी मदद करता था। जीपीयू एक तरह का प्रॉसेसर है जो की ग्राफिक्स के बड़े बड़े कामों को करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह कम्प्युटर से बनाए गए ग्राफिक जैसे की विडियो गेम वाले ग्राफिक्स, एनिमेशन आदि में काफी उपयोगी होता है। इसमे हमे ज्यादा मात्रा में पावर चाहिए होती है जिससे की हम कम्प्युटर में सही तरह से काम कर सकें।

    जो बड़े बड़े अच्छे प्रॉसेसर वाले कम्प्युटर होते हैं जिनमे उत्तम दर्जे के ग्राफिक कार्ड होते हैं उनमे मदरबोर्ड में एक पिसियाई एक स्लॉट होता है उसमे ग्राफिक कार्ड लगा हुआ होता है। उनकी मेमोरी की जगह कार्ड में अलग से होती है जिनमे ये अच्छे से लगे हुए होते हैं जो की ग्राफिक्स के काम बखूबी करते हैं। जो अच्छी तकनीकी वाले बड़े बड़े कम्प्युटर होते हैं उनमे दो जीपीयू तक भी इस्तेमाल होते हैं जिससे की उनकी क्षमता को बढ़ाया जा सके।

    जीपीयू का कार्य (application of gpu in hindi)

    जीपीयू ज़्यादातर बड़े बड़े अच्छे दर्जे वाले गेम खेलने के काम में आते हैं जिनमे अच्छे और मन को लुभाने वाले ग्राफिक्स इस्तेमाल होते हैं। हालांकि ऐसे काफी बिज़नेस हैं जहां पर बड़ी बड़ी ताकतवर चिप्स ग्राफिक्स के लिए इस्तेमाल होती हैं। 3डी मोडेल्लिंग सॉफ्टवेयर जैसे की ओटोकैड आदि जीपीयू का इस्तेमाल करते हैं। जो लोग इस तरह से सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं वो आसानी से इसपर छोटे छोटे बदलाव कर सकते हैं।

    विडियो एडिटिंग आदि में भी जीपीयू इस्तेमाल होता है हालांकि बड़े सीपीयू भी इस काम को कर पाते हैं पर जीपीयू इसे सही से काम करने में काफी मदद करता है। यदि आप बड़ी बड़ी फ़ाइलें जैसे की 4k विडियो आदि पर काम कर रहे हैं तो हमे अच्छी क्षमता वाले जीपीयू की आवश्यकता पड़ती है। जीपीयू मशीन लर्निंग में भी काफी काम आता है जो की सीपीयू से ज्यादा बेहतर तरीके से मशीन लर्निंग में काम करता है।

    सारे जीपीयू एक जैसे नहीं होते इनको बनाने वाली कंपनीयाँ अलग अलग होती हैं जैसे की एएमडी और निविडिया आदि अच्छे और प्रभावी चिप बनाते हैं जो की बड़े ही प्रभावी रूप के डिज़ाइन बनाते हैं जो की एप्स बनाने के काम आते हैं।

    सीपीयू और जीपीयु में अंतर (difference between cpu and gpu in hindi)

    सीपीयू और जीपीयु में संरचना के आधार पर काफी अंतर हैं। इसके अलावा कार्य प्रणाली के मामले में भी दोनों में काफी फर्क है।

    सीपीयू एक ऐसा उपकरण होता है, जो कंप्यूटर के सभी कार्यों को करता है। जब से कंप्यूटर आम लोगों के हाथों में पहुंचा है, तब से सीपीयू भी कई संस्करणों में तब्दील हुए हैं।

    जब से कंप्यूटर की मेमोरी ज्यादा होने लगी, तब से एक ऐसे उपकरण की जरूरत महसूस होने लगी, जो सीपीयू का लोड कम कर सके।

    इसी मामले में जीपीयु की खोज हुई, जो कठिन कार्यों को करता है और जो भी चीज मॉनिटर पर दिखती है, उसे जीपीयु ही चुनता है।

    सीपीयू और जीपीयु में निम्न अंतर हैं:

    • सीपीयू एक बार में एक ही प्रोजेक्ट यानी कार्य को कर सकता है, लेकिन जीपीयु एक बार में अनेक कार्य कर सकता है।
    • कार्य करने में सीपीयू जीपीयु से बेहतर होते हैं। सीपीयू बिना हैंग हुए काफी समय तक कार्य कर सकता है।
    • सीपीयू किसी भी कार्य को जीपीयु के मुकाबले जल्दी खत्म कर सकता है।
    • जीपीयु कीमत के मामले में सीपीयू से सस्ता है और यह सीपीयू के मुकाबले कम बिजली भी खाता है।
    • सीपीयू पर होस्ट कोड चलता है, और जीपीयु पर cuda कोड चलता है।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    2 thoughts on “जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) क्या है?”
    1. gpu aur graphics card mein kya difference hai? ek computer mein dono daalne chahiye ya ek se kaam ho jaayega? mere paas lenovo ka laptop hai 4 gb ram ka.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *