Fri. Oct 18th, 2024

    तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने अन्य विपक्षी सांसदों के साथ राज्यसभा में बुधवार को हंगामा किया। मुद्दा राज्यों के जीएसटी बकाये के भुगतान में विलंब का था। हंगामे के कारण ऊपरी सदन को दोपहर तक के लिए स्थिगित करना पड़ा।

    कुछ सदस्यों ने जीएसटी के मुद्दे को उठाने के लिए नोटिस दे रखा था, लेकिन सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने उसे मंजूरी नहीं दी। नायडू ने कहा कि इस मुद्दे पर पहले चर्चा हो चुकी है और इसलिए इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।

    टीआरएस संसदीय दल के नेता और राज्यसभा सदस्य के. केशव राव, वाईएसआर कांग्रेस के विजय सई, कांग्रेस के विवेक तनखा और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह जीएसटी के मुद्दे पर चर्चा चाहने वालों में शामिल थे।

    कई राज्यों के वित्त मंत्रियों ने पूर्व में अगस्त और सितंबर महीनों के जीएसटी मुआवजे के भुगतान में विलंब को लेकर चिंता जाहिर की थी।

    कुल नौ राज्यों ने जीएसटी मुआवजे के बकाये में विलंब की शिकायत की है और केंद्र सरकार से अपील की है कि वह जीएसटी लांच करते समय किए गए वादे के मुताबिक समय पर भुगतान करे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *