Thu. Jan 23rd, 2025
    पियूष गोयल रेल टिकट

    ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल ने कहा है कि एक बार जीएसटी के ढंग से लागू होने पर महंगाई कम हो जायेगी। गोयल के अनुसार जीएसटी लागू होने से आने वाले समय में भ्रष्टाचार कम होगा और लोगों में रोजगार बढ़ेगा।

    इस विषय पर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में जीएसटी लागू हुआ है, वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने इस कदम को भारत की अर्थव्यवस्था की लिए ऐतिहासिक माना है। उन्होंने देश की जनता की भी तारीफ करते हुए कहा कि जनता ने जिस समझदारी से इस बिल को स्वीकार किए है, वह बहुत ही प्रशंसनीय है।

    उन्होंने कहा कि शुरुआत में इसे समझने की लिए लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन लम्बे समय में यह देश के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। उन्होंने कहा की जीएसटी से सरकार के कोष में वृद्धि होगी जिससे रोजगार और विकास दोनों बढ़ेंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।