Fri. Jan 10th, 2025
    जीएसटी राजस्व नवम्बर

    जीटीएस (उत्पाद और सेवा कर) ने अक्टूबर माह में 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का कर एकत्रित किया है। गौरतलब है कि जीएसटी ने पिछले 5 महीनों में यह आँकड़ा पहली बार छूआ है।

    वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को आँकड़े पेश करते हुए बताया था कि अक्टूबर माह में देश को 67.45 लाख व्यापार से कुल 1 लाख 710 करोड़ रुपये कर के रूप में प्राप्त हुए हैं।

    अक्टूबर माह में त्योहारों के सीजन की वजह से ज्यादा बिक्री का अनुमान था।

    जीएसटी के द्वारा अक्टूबर माह में जमा हुए कर की जानकारी अरुण जेटली ने भी ट्वीट करके दी है-

    इस जीएसटी में राज्यवर हिस्सेदारी देखने पर केरल (44 प्रतिशत), झारखंड (20 प्रतिशत), राजस्थान (14 प्रतिशत) उत्तराखंड (13 प्रतिशत) व महाराष्ट्र (प्रतिशत) है।

    इसके जीएसटी ने अप्रैल महीने में 1 लाख करोड़ रुपये के कर जमा का कुल आँकड़ा पार किया था। अप्रैल में जीएसटी के रूप में सरकार को कुल 1,03,458 लाख करोड़ रुपये का कर इकट्ठा किया था।हालाँकि उसके बाद से हर महीने सरकार को 90 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का कर प्राप्त हुआ है।

    जीएसटी के रूप में सरकार को मई में 94,016 करोड़, जून में 95,610, जुलाई में 69,483 करोड़, अगस्त में 93,960 करोड़ व सितंबर माह में सरकार को जीएसटी के रूप में 94,442 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

    सरकार को अक्टूबर माह में प्राप्त हुए कुल जीएसटी में से सीजीएसटी के 16,464 करोड़, स्टेट जीएसटी के 22,826 करोड़, आईजीएसटी के रूप में 53,419 करोड़ रुपये (इसमें आयात कर के 26,908 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।) व सेस के रूप में 8 हज़ार करोड़ रुपये का कर प्राप्त हुआ है।

    अक्टूबर माह में हुए एकत्रित हुए जीएसटी सितंबर माह में हुई बिक्री पर आधारित है। मालूम हो कि केंद्र को आईजीएसटी व एसजीएसटी में राज्यों को उसका हिस्सा देना होता है।

    हालाँकि अक्टूबर माह में अच्छी बिक्री होने के चलते नवंबर माह में भी सरकार को अच्छा जीएसटी प्राप्त होने का अनुमान है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *